स्वास्थ्य मंत्री ने सुपौल को दिया पांच हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर की सौगात

राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है

By BASANT YADAV | May 16, 2025 9:56 PM
an image

सुपौल. किशनपुर प्रखंड अंतर्गत अभुआर गांव में शुक्रवार को आयोजित समारोह में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पांच नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है, ताकि गांव के लोगों को भी समय पर इलाज और जांच की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. मंत्री पांडे ने बताया कि किशनपुर के अभुआर, निर्मली के कमलपुर, पिपरा के महेशपुर, मरौना के सिसौनी और त्रिवेणीगंज के जदिया में इन स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. जिनका काम अगले चार माह में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सेंटरों में जांच से लेकर दवा तक की सुविधाएं मिलेंगी और यह पूरी तरह से ग्रामीणों के लिए समर्पित होंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 800 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं, जो गांवों में ही लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे.। महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि अब सरकार 09 से 14 वर्ष की बच्चियों को गर्भाशय कैंसर से बचाने के लिए टीका उपलब्ध करा रही है. यह टीका छह माह के अंतराल में दो बार लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह टीका महंगा होने के बावजूद राज्य सरकार इसे मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है. ताकि बेटियों को भविष्य में गंभीर बीमारी से बचाया जा सके. आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत राज्य के हर योग्य परिवार को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को इलाज के लिए न तो अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी, न जेवर बेचने की जरूरत पड़ेगी और न ही कर्ज लेना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि सीएचसी केंद्र पर राशन कार्ड लेकर जाने से मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनेगा. जिसे अगले दिन प्राप्त किया जा सकता है. कहा कि बिहार सरकार ने राज्यभर में 41,000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया कि इनमें सामान्य चिकित्सक, विशेषज्ञ डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, दंत चिकित्सक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, जीएनएम, एएनएम, ड्रेसर, लैब टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, एक्सरे और ईसीजी टेक्नीशियन के पद शामिल हैं. कई पदों की परीक्षाएं हो चुकी हैं और उनके परिणाम भी आगामी 15 दिनों में आने शुरू हो जाएंगे. कहा कि हमने अपने पिछले कार्यकाल में भी 39,000 स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की थी, जिसमें 19,000 नर्सें और 8,500 डॉक्टर शामिल थे. कार्यक्रम में सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक राम विलास कामत, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सीएस ललन ठाकुर, डीसीएलआर अली एकराम, राजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र ऋषिदेव, डॉ विजय शंकर चौधरी, राम कुमार राय, प्रियंका कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version