कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्षों में तनाव, पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा

एक पक्ष ने बताया पैतृक संपत्ति तो दूसरे ने बताया सौ वर्ष पुराना कब्रिस्तान

By RAJEEV KUMAR JHA | June 11, 2025 7:30 PM
feature

– एक पक्ष ने बताया पैतृक संपत्ति तो दूसरे ने बताया सौ वर्ष पुराना कब्रिस्तान त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत अंतर्गत पुरनदहा वार्ड नंबर 15 में बुधवार की सुबह कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद गहरा गया, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार, पूर्व मुखिया विकास कुमार उर्फ सुबोध साह, नुनु सरदार, चंदेश्वरी सरदार, जंगल सरदार सहित करीब 30-35 लोगों ने खाता संख्या 195, खेसरा संख्या 1773, रकबा 01 बीघा 15 कट्ठा 5 धूर भूमि को अपनी पैतृक संपत्ति बताते हुए ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी. उनका दावा है कि इस जमीन का लगान रसीद उनके पूर्वजों के नाम पर है. वहीं दूसरी ओर, अल्पसंख्यक समुदाय ने इस जमीन को करीब सौ वर्ष पुराना कब्रिस्तान बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया. उन्होंने बताया कि यह जमीन वर्षों से समुदाय के मृतकों की अंत्येष्टि के लिए उपयोग की जा रही है और हाल ही में 15 वें वित्त आयोग के तहत इसकी घेराबंदी का कार्य भी शुरू हुआ था. जैसे ही ट्रैक्टर से जुताई शुरू हुई, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. विरोध को देखते हुए जुताई कर रहे लोग मौके से फरार हो गए. देखते ही देखते गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, सीओ प्रियंका सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की. संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के दावों की जांच की जा रही है. अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है. प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों से दूर रहने की अपील की है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पुरनदहा निवासी मो हमीद के आवेदन के आधार पर पूर्व मुखिया सहित चार नामजद और 30-35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version