लहटन चौधरी सभागार में डीएम ने की समीक्षा बैठक आवश्यक जांच के बाद बीटा मार्क हटाकर अंतिम प्रारूप का होगा प्रकाशन सुपौल निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को लहटन चौधरी सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटरों की बैठक हुई. बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम सावन कुमार ने की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 1 अगस्त को किया जाएगा, इसके पूर्व मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के आधार पर अंतिम रूप से अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची के अनुरूप बीटा मार्क निर्वाचक सूची को डाउनलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निर्वाचकों की संख्या, हेडर पेज में दर्ज पता, अन्य विवरण और मतदान केन्द्रों की स्थिति को नवीनतम अनुमोदित सूची के अनुरूप सावधानीपूर्वक जांच कर सत्यापित किया जाए. निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए बीटा मार्क सूची का मानक के अनुरूप परीक्षण करना अनिवार्य है. सभी आवश्यक जांच के बाद ही बीटा मार्क हटाकर अंतिम प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. डीएम ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता बनाए रखना निर्वाचन प्रक्रिया की आधारशिला है. इसलिए इस पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूरी गंभीरता, सतर्कता और समयबद्धता के साथ संपन्न किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें