भीषण गर्मी में प्याऊ जल व्यवस्था फेल, नगर पंचायत की लापरवाही से लोग परेशान

शरीर झुलसा देने वाली गर्मी से आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बीते महीने तीन अलग-अलग स्थानों पर प्याऊ जल की व्यवस्था की गयी थी.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 9, 2025 6:54 PM
an image

वीरपुर. शरीर झुलसा देने वाली गर्मी से आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बीते महीने तीन अलग-अलग स्थानों पर प्याऊ जल की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन वर्तमान में यह व्यवस्था पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है. कहीं प्याऊ के मटके और बोर्ड तो हैं, पर पानी नहीं है, तो कहीं प्याऊ ही गायब हो चुके हैं. ऐसे में बाजार आने-जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी करण कुमार, आनंद कुमार, आयुष राज सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में प्याऊ जल सिर्फ नाम मात्र का बनकर रह गया है. बोर्ड और मटके मौजूद हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं है. यह नगर पंचायत की घोर लापरवाही को दर्शाता है. खासकर जब क्षेत्र में तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, ऐसे में ठंडे जल की सुविधा जनता की प्राथमिक आवश्यकता बन चुकी है. इस संबंध में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा, हमने सुबह-शाम मटके में पानी भरने का निर्देश दिया है. यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो यह लापरवाही है, जिसकी जांच होनी चाहिए. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया, हमने सभी तीनों स्थानों पर नियमित पानी भरने का निर्देश दिया है. फिर भी यदि समस्या है तो उसकी समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मंगलवार से नगर क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थलों पर ”वॉटर एटीएम” लगाए जाएंगे, जिनमें फ्रिज व आरओ सिस्टम दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी, इससे लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version