बुजुर्गों ने खेली फूलों की होली, पर्यावरण संरक्षण की पेश की मिशाल

समाज में अपने आप को अकेला, लाचार व बेवस महसूस करने वाले बुजुर्गों में नई उमंग व उत्साह जगता है.

By VINOD RAO | March 11, 2025 6:28 PM
feature

वीरपुर बसंतपुर प्रखंड के संस्कृत निर्मली गांव में बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने फूलों की होली खेलकर पर्यावरण संरक्षण की अद्भुत मिसाल पेश की. संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र के परिसर में बुजुर्गों के लिए समर्पित संस्था हेल्पेज इंडिया के सहयोग से अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के बैनर तले वार्षिक बैठक सह वृद्धों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हेल्पेज इंडिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, सचिव कंचन देवी, कोषाध्यक्ष बच्चेलाल मंडल, समाजसेवी मो अखलाक, डॉ प्रभु नारायण मंडल, हेल्पेज इंडिया के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार ने बुजुर्गों के साथ फूलों की होली खेली. अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व अंगवस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अतिथियों ने बुजुर्गो के उत्साह और भागीदारी को देखकर बुजुर्गों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में अपने आप को अकेला, लाचार व बेवस महसूस करने वाले बुजुर्गों में नई उमंग व उत्साह जगता है. बुजुर्गों ने फूलों की अनूठी होली का जो आयोजन किया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. कार्यक्रम में मंच संचालन संजय कुमार मिश्रा ने किया. इस मौक़े पर संस्था के कार्यकर्ता जितेंद्र झा, राजकुमार मिश्र, नूर आलम, मो हासिम, बालगोविंद मेहता, रामजीवन शर्मा, सियाराम मालाकार, बेचू शर्मा, प्रकाश कुमार, जगदीश मेहता, सदानंद मंडल, शत्रुघ्न सिंह, दिनेश ठाकुर, हरिमोहन पासवान सहित संस्था के सामजिक कार्यकर्ता एवं बुजुर्गों का सहयोग रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version