पिपरा. परंपरागत आस्था और श्रद्धा के प्रतीक सावन माह में इस वर्ष भी बाबा बुलंदी स्थान कांवरिया संघ, तेतराही (अमहा पिपरा) के तत्वावधान में 51 कांवरियों का श्रद्धालु जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. कांवड़ यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को बाबा बुलंदी स्थान परिसर से हुआ. जत्था को संघ के व्यवस्थापक प्रो पंकज एस नारायण, अध्यक्ष (फर्नीचर बाजार) एवं काजल नारायण, समाजसेविका एवं अध्यक्ष (जागरण क्लब) द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर धार्मिक जयघोष और भक्ति संगीत के साथ श्रद्धालु भावविभोर नजर आए. प्रो पंकज एस नारायण ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा विगत पांच वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसमें समाज के श्रद्धालुओं को संगठित कर धार्मिक वातावरण में देवघर व बासुकीनाथ की पवित्र यात्रा कराई जाती है. उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज से जल भरकर कांवरियों का यह जत्था देवघर और फिर बासुकीनाथ धाम तक की यात्रा करेगा, जिसकी सभी व्यवस्थाएं फर्नीचर बाजार के सौजन्य से की गई हैं. इस धार्मिक आयोजन के दौरान स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिन्होंने कांवरियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें