परिजन की मौत के बाद दिल्ली गये गृहस्वामी, चोरों ने घर में भीषण चोरी की घटना को दिया अंजमा

सुबह में जब आस पड़ोस के लोगो की नींद खुली तो घर का दृश्य देखकर लोग अचंभित हो गए तथा दूरभाष पर इसकी जानकारी ज्योतिंद्र झा एवं सुरेश झा तथा उनके रिश्तेदार को दी.

By VINOD RAO | March 11, 2025 6:39 PM
feature

जदिया जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 04 ब्राह्मण टोला में सोमवार की रात दो सगे भाइयों के सपरिवार दिल्ली जाने का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर से 05 लाख मूल्य के जेवरात, पीतल का बर्तन व कीमती कपड़े चुरा लिया. बताया जाता है कि सुरेश झा के पुत्र की दिल्ली में सीढ़ी से गिरकर मौत हो जाने के कारण ज्योतिंद्र झा एवं सुरेश झा सपरिवार दिल्ली गये हुए है. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर ज्योतिंद्र झा के मेन गेट का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया तथा घर के तीनों कमरे का ताला काटकर गोदरेज में रखे जेवरात, पीतल के बर्तन एवं महंगे कपड़ा चुरा लिया. ज्योतिंद्र झा के यहां हाथ साफ करने के बाद चोरों ने दीवाल फांदकर सुरेश झा के यहां चला गया तथा एक कमरे का ताला काटकर गोदरेज से जेवरात समेत अन्य सामान लेकर रफ्फूचक्कर हो गया. सुबह में जब आस पड़ोस के लोगो की नींद खुली तो घर का दृश्य देखकर लोग अचंभित हो गए तथा दूरभाष पर इसकी जानकारी ज्योतिंद्र झा एवं सुरेश झा तथा उनके रिश्तेदार को दी. सूचना मिलने के पांच घंटे बाद पहुंची पुलिस बताया जाता है कि घटना की जानकारी ग्रमीणों ने जदिया पुलिस को दी. लेकिन पुलिस घटना स्थल पर पांच घंटे लेट से पहुंच कर घटना की तहकीकात की. गृहस्वामी के आने के बाद ही सही आकलन हो सकता है कि कितने की चोरी हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version