Bihar News: सुपौल में सड़क हादसे ने उजाड़ा पूरा परिवार, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Bihar News: तेज रफ्तार बस ने सुपौल के त्रिवेणीगंज निवासी आलोक यादव की जान ले ली. पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पुल के पास हुए इस हादसे में बाइक सवार आलोक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

By Anshuman Parashar | July 21, 2025 8:31 PM
an image

Bihar News: सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 327 ई पर सोमवार संध्या करीब 6:00 बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसा दीनापट्टी पुल के पास हुआ, जहां सुपौल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी.

मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 25 निवासी 35 वर्षीय आलोक कुमार यादव के रूप में हुई है, जो अपनी होंडा बाइक से सुपौल से घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद आलोक बाइक सहित दूर जा गिरे.

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

आलोक कुमार यादव अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं दो बेटियां और एक बेटा. जैसे ही यह मनहूस खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी और पिता शनिचर यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पिपरा अस्पताल में पहुंचते ही माहौल चीख-पुकार से भर गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दुर्घटना के बाद फरार हुई बस की तलाश की जा रही है.

Also Readज्यादा बाराती ले जाना पड़ गया महंगा, बारात में मारपीट के बाद युवक की हत्या

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version