अगलगी में तीन घर जले, तीन मवेशी भी झुलसे

घटना के बाद से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 6, 2025 7:01 PM
an image

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 11 स्थित निर्मल बाबा मंदिर के पास पूर्वी रिंग बांध किनारे शुक्रवार अहले सुबह अगलगी की घटना में तीन घर सहित समेत एक मवेशी शेड जल गये. जानकारी अनुसार आग लगने की वजह अलाव की चिंगारी मानी जा रही है. जिससे अचानक आग फैल गई और रामबाबू यादव, प्रमोद यादव व शंभू यादव के घर जल गये. अग्निकांड में प्रमोद यादव के मवेशी घर में बंधे तीन मवेशी झुलस गये. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी घटनास्थल पर जमावड़ा लगा. नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, वार्ड पार्षद मनोज राम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता और सरकारी योजनाओं के तहत राहत दिलाने का भरोसा दिलाया. घटना के बाद से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी त्वरित कार्रवाई की जा रही है. निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप राहत और मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version