कोसी नदी में डूबे तीन मासूम, दो को बचाया गया, एक अब भी लापता

ग्रामीणों का साफ कहना है कि अगर प्रशासनिक स्तर पर तत्परता दिखाई जाती और राहत टीम समय पर पहुंचती,

By RAJEEV KUMAR JHA | August 4, 2025 6:38 PM
an image

सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी में सोमवार को कोसी नदी के 64.95 आरडी के पास तीन बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक मासूम तेज बहाव में बह गया और अब तक लापता है. जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे अपनी मां के साथ कोसी नदी में स्नान करने गए थे. स्नान के बाद तिलहेश्वर शिव मंदिर में पूजा करने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही यह हृदयविदारक हादसा हो गया. जैसे ही बच्चे डूबने लगे, उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और जान पर खेलकर दो बच्चों को बचा लिया। लेकिन तीसरे बच्चे को तलाशने की कोशिशें अब भी जारी हैं. हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच खोजबीन में जुट गयी. ग्रामीणों का साफ कहना है कि अगर प्रशासनिक स्तर पर तत्परता दिखाई जाती और राहत टीम समय पर पहुंचती, तो शायद तीसरे बच्चे को अब तक खोजकर निकाल लिया जाता. प्रशासन की सुस्ती और आपदा प्रबंधन की अनदेखी एक बार फिर सवालों के कटघरे में है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version