भीमनगर थाना क्षेत्र के कटैया पॉवर हाउस के पास मिली सफलता, चालक नहीं दिखा सका वैध कागजात वीरपुर. जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से खनन विभाग ने शुक्रवार को भीमनगर थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कटैया पॉवर हाउस के समीप एक ट्रैक्टर से लगभग 100 घन फीट अवैध सफेद बालू जब्त किया गया. खनन विभाग की टीम द्वारा की गयी इस कार्रवाई में ट्रैक्टर चालक से जब बालू लदे वाहन के कागजात मांगे गये, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. विभाग द्वारा तत्काल ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए भीमनगर थाना को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गयी है. ट्रैक्टर चालक के पास बालू के संबंध में किसी भी प्रकार का चालान या वैध कागजात नहीं था. ट्रैक्टर पर करीब 100 घन फीट सफेद बालू लदा हुआ था. ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं है, इसलिए इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जुर्माने की राशि वसूली के बाद ही ट्रैक्टर को छोड़ा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें