पिपरा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वर्ष 2025-26 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाए जाने की घोषणा के तहत शनिवार को पिपरा प्रखंड के बसहा पैक्स में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण व जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार, नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक मो नैयाज, तथा नाबार्ड से संबद्ध एनजीओ के प्रतिनिधि ने भाग लिया. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों व पैक्स सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. समिति अध्यक्ष दीप कुमार ने कहा कि पर्यावरण वर्तमान में हमारे लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है. इसके असंतुलन से मानवता की आने वाली पीढ़ियों पर खतरा मंडरा सकता है. इसलिए हमें प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने के लिए हर नागरिक को अपना मानवीय कर्तव्य निभाना चाहिए. कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड़ काटने पर दस पौधा लगाने का सामूहिक संकल्प लिया. इस अवसर पर अमरेंद्र प्रसाद यादव, रामनारायण यादव, पीतांबर यादव, कुशेश्वर यादव, कपिल देव यादव, उमेश यादव, रामदेव दास, योगेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव, संतोष कुमार, गोरेलाल यादव, बालेश्वर राम, जयप्रकाश साह, अनिल यादव, शिवजी प्रसाद यादव, प्रो राम प्रसाद मंडल, इंद्रदेव कुमार, रामकृष्ण, कुलदीप कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रिंस कुमार, गुड्डू, गणेश लाल दास, रघुनी यादव, शिवदयाल यादव, गंगा मंडल, सहित किसान एवं बड़ी संख्या में पैक्स सदस्य उपस्थित थे. सभा का समापन पैक्स प्रबंधक संदीप कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें