कारगिल विजय दिवस पर स्कूल में किया गया पौधारोपण

कारगिल युद्ध के विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा के एसएसबी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शिक्षक और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 27, 2025 7:39 PM
feature

सरायगढ़. कारगिल युद्ध के विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा के एसएसबी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शिक्षक और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के एचएम सुधीर कुमार यादव की उपस्थिति में सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने आम, महोगनी, जामुन, आंवला, शीशम सहित अन्य प्रकार के कुल 500 फलदार और छायादार पौधे लगाये. इस मौके पर एचएम श्री यादव ने ग्लोबल वार्मिंग के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. उन्होंने पेड़ पौधा जीवन के लिए कितनी उपयोगी है, इसके बारे में जानकारी दी. मौके पर सहायक शिक्षक प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, पवन कुमार, रामकृष्ण परमहंस, अविनाश कुमार, संजीव कुमार, अलका कुमारी, मुन्नी कुमारी, रॉबिनस कुमार, दुर्गेश कुमार, वसुंधरा यादव, सुजीत कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version