कोसी नदी में स्नान करने गये दो बालक लापता, एनडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीन

कोसी नदी में जल भरने आए अन्य लोगों ने भी दोनों बालक को डूबने से बचाने को लेकर काफी प्रयासकिया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 28, 2025 8:00 PM
feature

सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के पास सोमवार को कोसी नदी में स्नान करने के दौरान दो बालक लापता हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ पंचायत से सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर दर्जनों महिलाओं ने डीजे और गाजे बाजे के साथ चिकनी गांव के पास कोसी नदी जल से भरकर बाबा बचनेश्वर मंदिर भपटियाही में जल चढ़ाने के लिए जाना था. जिसको लेकर महिलाओं के साथ बच्चें भी कोसी नदी में स्नान करने लगे. कोसी नदी में स्नान करने के क्रम में सरायगढ़ गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी प्रमोद यादव के 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार कोसी नदी के तेज धारा में डूबने लगे उसको बचाने के लिए रिश्ते के चाचा सरायगढ़ गांव के तेज नारायण यादव के पुत्र गोलू कुमार 17 साल ने गौरव कुमार को बचाने के क्रम में वह भी पानी की तेज धार में डूब गया. कोसी नदी में जल भरने आए अन्य लोगों ने भी दोनों बालक को डूबने से बचाने को लेकर काफी प्रयास किया. लेकिन कोसी नदी के तेज धार में दोनों बालक नहीं मिल पाया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा भपटियाही थाना और अंचल कार्यालय को दी गई. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना के एसआई आकाश आनंद, अजीत कुमार सिंह एएसआई मनु कुमार यादव, सीओ धीरज कुमार, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव सहित अन्य पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम से लापता दोनों बालक का काफी खोजबीन करवाया. लेकिन कहीं भी दोनों बालक का कोसी नदी मे पता नहीं चला. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि कोसी नदी में लापता हुए दोनों बालक की खोजबीन की जा रही है. घटना को लेकर कोसी नदी में लापता हुए गौरव कुमार के पिता प्रमोद यादव, माता गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. कोसी नदी में लापता हुए गौरव कुमार दो भाई है. उसका बड़ा भाई मुकेश कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं कोसी नदी में लापता हुए तेज नारायण यादव के पुत्र गोलू कुमार भी दो भाई है. उसका बड़ा भाई दीपक कुमार 25 साल और माता प्रमिला देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख विजय यादव, सरायगढ़ पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, सुखदेव पंडित, किशोर यादव, पैक्स अध्यक्ष बैधनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. इधर एनडीआरएफ टीम के अलावा निजी नाव से भी लापता दोनों बालक का खोज भी किया जा रहा है. एनडीआरएफ इंस्पेक्टर रविकांत ने बताया कि दो मोटर बोट के सहारे लापता दोनों बालक का खोजबीन किया जा रहा है. शाम तक खोजबीन के बाद लापता बालक नहीं मिलने पर दूसरे रोज भी खोजबीन की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version