कोसी के टॉप टेन दो अंतरजिला अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50-50 हजार का इनामी हैं दोनों अपराधी

By RAJEEV KUMAR JHA | July 29, 2025 6:44 PM
feature

– पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50-50 हजार का इनामी हैं दोनों अपराधी सुपौल. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार को एसपी शरथ आर एस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि सोमवार को पुलिस ने कोसी के टॉप टेन दो अंतरजिला इनामी अपराधियों को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कोशी कॉलोनी क्षेत्र से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 16 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो इनामी अपराधी क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात करने के फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्रिवेणीगंज विभाष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई. टीम ने कोशी कॉलोनी में छापेमारी कर मधेपुरा जिला के शंकरपर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरहा रामपुर वार्ड नंबर 07 निवासी शंभु साह एवं सुशील कुमार साह को गिरफ्तार किया. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, डीवीआर मशीन, छह साड़ियां, पांच मोबाइल फोन और एक पंखा बरामद किया गया है, जो पुलिस द्वारा उनके ठिकाने की तलाशी के दौरान जब्त किया. दोनों का है आपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 16 मामले दर्ज हैं, इनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी से जिले के 09 लंबित मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें राघोपुर, छातापुर, करजाईन और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कांड शामिल है. विशेष रूप से जिन मामलों का उद्भेदन हुआ है. वह राघोपुर थाना कांड संख्या 124/25, 160/25, छातापुर थाना कांड संख्या 175/25, करजाईन थाना कांड संख्या 44/25, त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 73/24, 376/25, 383/25, 392/25, 395/25 शामिल है. न्यायिक हिरासत में भेजे गये दोनों बदमाश एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया कि इस गिरोह के एक अन्य सदस्य को विगत 17 जुलाई को चोरी के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया गया था. घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त किया गया था. अन्य अपराधी भागने में सफल रहे थे. टीम द्वारा गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था. कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी और कई जटिल मामलों की गुत्थी भी सुलझाई जा सकेगी. कोशी क्षेत्र सहसा कार्यालय द्वारा घोषित इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस की सक्रियता और निगरानी प्रणाली की मजबूती भी सामने आई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version