जदिया जदिया पुलिस ने मंगलवार की रात कोरियापट्टी पूरब पंचायत के दो अलग-अलग वार्ड में छापेमारी कर एक वारंटी सहित एक नामजद शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने राजगांव वार्ड नंबर 04 में छापेमारी कर वारंटी सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया. जो काफी लंबे समय से फरार चल रहा था . इसके अलावा शराब तस्करी के एक पुराने मामले में नामजद अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. वह भी उक्त पंचायत के वार्ड नंबर 01 का रहने वाला है. बताया जाता है कि चार महीने पहले कोरियापट्टी से विदेशी बरामद हुई थी. जिसमें धर्मेन्द्र कुमार का नाम सामने आया था. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें