राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार स्थित एनएच106 पर गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बाइक सवार भी संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए हाइवे गश्ती दल को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने दोनों घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां मौजूद डॉक्टर ने राहगीर की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया. घायल राहगीर की पहचान करजाईन थाना क्षेत्र के करजाईन बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी 30 वर्षीय शंभू मंगरदैता के रूप में हुई है. बाइक सवार की पहचान सिमराही वार्ड नंबर 05 निवासी मो निजामुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र मो साजिद के रूप में की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें