दो युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, दो फरार

फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 1, 2025 7:32 PM
an image

प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र के गढ़िया गांव के पास एक संभावित आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे चार युवकों में से दो को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपित अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सहायक अवर निरीक्षक नीरज आचार्य बुधवार की रात पुलिस बल के साथ नियमित गश्ती पर थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गढ़िया शिव मंदिर से 100 मीटर पहले, एनएच 27 से गढ़िया गांव जाने वाली पक्की सड़क पर कुछ युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से एकत्रित हैं. सूचना की पुष्टि के लिए जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, उन्होंने देखा कि चार युवक सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं. पुलिस वाहन देखते ही चारों युवक भागने लगे. पुलिस बल की सक्रियता से दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान अवधेश कुमार यादव (22 वर्ष) एवं मिथलेश कुमार यादव (20 वर्ष) के रूप में की है, दोनों गढ़िया पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी अशोक यादव के पुत्र हैं. तलाशी के दौरान अवधेश के कमर से एक लोडेड पिस्टल, जबकि मिथलेश के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपने फरार साथियों की पहचान फूलकुमार यादव (22 वर्ष), पिता जयकिशोर यादव, निवासी मधुबनी पंचायत, वार्ड संख्या 1 (थाना ललितग्राम), व गुलाब यादव (25 वर्ष), पिता नटाय यादव उर्फ भगत, निवासी गढ़िया वार्ड संख्या 14 के रूप में की. पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके दो साथी फरार हो गए. प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है. साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version