Udit Narayan सुपौल कोर्ट में हुए पेश, पहली पत्नी रंजना झा ने लगाए कई गंभीर आरोप

Udit Narayan in Supaul Court: पत्नी रंजना झा द्वारा दाखिल किए गए मेंटेनेंस केस से जुड़े केस में आज गायक उदित नारायण शुक्रवार को सुपौल कोर्ट में पेश हुए. पहली पत्नी ने कोर्ट परिसर में कहा कि उदित नारायण ने उनकी जमीन अपने पास रख लिया है.

By Paritosh Shahi | February 21, 2025 2:33 PM
an image

Udit Narayan in Supaul Court: प्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण शुक्रवार को सुपौल कोर्ट में पेश हुए. यह मामला उनकी पहली पत्नी रंजना झा द्वारा दाखिल किए गए मेंटेनेंस केस से जुड़ा है. रंजना झा ने दावा किया है कि उदित नारायण ने न केवल उनके अधिकारों का हनन किया है बल्कि नेपाल स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए हैं.

क्यों बढ़ा विवाद

रंजना झा का कहना है कि उन्होंने 1980 में उदित नारायण से शादी की थी. हालांकि, उदित नारायण ने बाद में रंजना को अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया, जिससे यह विवाद बढ़ता गया. रंजना ने उदित पर अपने मेंटेनेंस की मांग करते हुए कोर्ट में मामला दर्ज किया था. उदित नारायण की इस मामले में यह पहली व्यक्तिगत उपस्थिति थी. इससे पहले वे कई सुनवाई में गैरहाजिर रहे थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

उदित नारायण ने अदालत से किया अनुरोध

कोर्ट ने आज रंजना झा और उदित नारायण को सामने रख कर दोनो पक्षो का काउंसलिंग किया.जिसके बाद सुनवाई के दौरान उदित नारायण ने कोर्ट से अनुरोध किया कि भविष्य में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होना चाहते हैं. हालांकि, कोर्ट में पेशी के बाद उदित नारायण कैमरे से बचते रहे.

अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हूं- रंजना

कोर्ट के बाहर रंजना झा ने कहा, “उदित नारायण ने न केवल मुझे अनदेखा किया, बल्कि नेपाल स्थित उनकी  जमीन का 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिया। मैं सिर्फ अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हूं. “कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है. अब यह देखना होगा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदित नारायण की उपस्थिति और रंजना झा के आरोपों पर कोर्ट क्या निर्णय लेता है.

इसे भी पढ़ें: आरोपपत्र पर अदालत इस दिन ले सकती है फैसला, लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version