अंतरजातीय विवाह योजना के तहत वर-वधु को दिया गया एक लाख रुपये का एफडी

वर एवं बधु का स्थलीय जांच हेतु सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा जाता है.

By VINOD RAO | March 11, 2025 6:19 PM
feature

सुपौल समाहरणालय स्थित जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय वेश्म में मंगलवार को अंतरजातीय विवाह योजना के तहत जयकांत कुमार व मेघा रानी को सहायक निदेशक, शशि कुमार एवं तकनीकी सहायक विवेक कुमार के द्वारा एक लाख का एफडी प्रदान किया गया. वर एवं वधु राघोपुर के रहने वाले हैं. सहायक निदेशक शशि कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में फॉर्म जमा किया जाता है. इसके बाद वर एवं बधु का स्थलीय जांच हेतु सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा जाता है. जांच के बाद जिलाधिकारी से स्वीकृति के उपरांत लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है. विभागीय नियमानुसार तीन वर्षो के लिए वधु के खाते में एफडी किया जाता है. तीन वर्षो के बाद ही लाभर्थी जमा राशि निकाल सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version