रतनपुर. थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर स्थित 32 आरडी के समीप शनिवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस हालत में बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर रतनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले दो-तीन दिनों से दीनबंधी पंचायत के आसपास भटक रहा था. वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था और बातचीत भी नहीं कर रहा था. क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसे दीनबंधी से पश्चिम दिशा की ओर जाते हुए देखा गया था. शनिवार दोपहर उसका शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी खंगाल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें