राघोपुर. एनएच किनारे शनिवार को एक अज्ञात युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मानवीयता का परिचय देते हुए उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, युवक एनएच किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला था. राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर कुछ स्थानीय लोगों ने त्वरित पहल करते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राहुल झा ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि युवक की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, जिसके चलते उसे उच्चस्तरीय इलाज के लिए रेफर किया गया है. युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. अस्पताल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर परिजनों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास शुरू किया है. हालांकि, कई घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक युवक के परिजन सामने नहीं आए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाना को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घायल युवक की पहचान और परिजनों की तलाश के लिए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया और लोकल नेटवर्क के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें