1 लाख 92 हजार 434 फाॅर्म का अपलोडिंग कार्य पूरा

प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च प्लस टू विद्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने एसआइआर को लेकर बैठक की.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 26, 2025 10:06 PM
feature

छातापुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च प्लस टू विद्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने एसआइआर को लेकर बैठक की. बैठक में बीपीआरओ देश कुमार के अलावे सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक व विकास मित्र शामिल थे. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि कुल दो लाख नौ हजार 157 मतदाता में एक लाख 92 हजार 434 यानी 92.05 प्रतिशत फाॅर्म अपलोडिंग का कार्य हो चुका है. कहा कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे इसके लिए अब दस्तावेजीकरण का कार्य यथाशीघ्र किया जाना है. दस्तावेज संग्रह का कार्य चार से पांच दिन के अंदर पूरा कर लें. वांछित 11 दस्तावेजों के अलावे महादलित परिवारों के लिए महादलित विकास मिशन के रजिस्टर द्वारा भी सत्यापन किया जा सकता है. बीडीओ ने बैठक में उपस्थित सभी विकास मित्रों को कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 216 महादलित बस्ती है. इन बस्तियों में दस्तावेजीकरण व प्रमाणीकरण कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी विकास मित्रों को अपने पंचायत के सेक्टर में उपस्थित रहकर पर्यवेक्षक के साथ बीएलओ के संपर्क में रहना है. बताया कि मृत, डबल प्रविष्टी, स्थाई पलायन एवं अनुपस्थित मतदाता की संख्या 16 हजार 682 है. ऐसे मतदाताओं को बीएलओ एप के माध्यम से साइट पर ई मार्क किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version