चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, 13 हजार रुपये वसूला जुर्माना

पुलिस की इस कार्रवाई से वगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के निडर होकर चल रहे लोगों में हड़कंप मच गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 10, 2025 7:59 PM
feature

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के ब्लॉक चौक स्थित एसडीपीओ आवास के समीप पुलिस ने मंगलवार को अपर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई. मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले सभी वाहनों को रोककर पुलिस कर्मियों ने हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की डिक्की आदि की जांच की. हालांकि, पुलिस को कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. जांच के दौरान बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर वाहन चालकों से 13 हजार रुपए का मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया. इस तलाशी अभियान के कारण कई लोग जो बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे शहर की तंग गलियों से बचकर निकलने की कोशिश करते नजर आए. पुलिस की इस कार्रवाई से वगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के निडर होकर चल रहे लोगों में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए इस तरह का सघन वाहन जांच अभियान अब लगातार जारी रहेगा. ऐसे अभियानों का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और असामाजिक तत्वों के बीच भय बनाए रखना है साथ ही आज कल बढ़ रहे सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी है वगैर ड्राइविंग लाइसेंस, वगैर हेलमेट और रफ ड्राइविंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है जिस पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भी अब इस तरह का वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा. इस दौरान वाहन जांच अभियान में सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सब-इंस्पेक्टर प्रणय शंकर सिंह और पुलिस बल के अन्य जवान भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version