बाल विवाह व लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूकता को लेकर सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन सुपौल. जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के तत्वावधान में त्रिवेणीगंज प्रखंड के नगर पंचायत लतौना उत्तर, बभनगामा, थलहा गढ़िया दक्षिण, डपरखा, सिमरिया एवं पथरा गौरधेय पंचायत की सेविकाओं के साथ सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी ने बाल विवाह की सामाजिक और कानूनी गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रथा बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं समग्र विकास में बाधक है और उनके सपनों को साकार होने से रोकती है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने और बेटा-बेटी, महिला-पुरुष में भेदभाव समाप्त करने की दिशा में जागरूकता फैलाने की अपील की. जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महिला कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित सभी सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पात्र लाभुकों का आवेदन समय पर पंजीकृत कराने का निर्देश भी दिया. केस वर्कर सलोनी कुमारी ने घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं को सजग रहने और अपनी चुप्पी तोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हिंसा को सहना नहीं, बल्कि उसके खिलाफ बोलना ज़रूरी है. साथ ही, माहवारी स्वच्छता को लेकर किशोरियों एवं महिलाओं को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ मो तारिक सिद्दीकी, त्रिवेणीगंज की महिला पर्यवेक्षिकाएं, तथा लतौना उत्तर, बभनगामा, थलहा गढ़िया दक्षिण, डपरखा, सिमरिया और पथरा गौरधेय की सभी सेविकाएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें