स्वयंसेवक राष्ट्रसेवा के लिए सदा रहें तत्पर

अनूपलाल यादव कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 26, 2025 10:02 PM
feature

त्रिवेणीगंज. अनूपलाल यादव कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरित करना था. कार्यक्रम पदाधिकारी व छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह दिन भारतीय सेनाओं की वीरता, साहस और देशभक्ति का प्रतीक है. यह दिवस हम सभी को याद दिलाता है कि देश की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने प्राणों की आहुति दी. कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणादायक गाथा है. उन्होंने स्वयं सेवकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहें और शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें. इस अवसर पर द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू यादव, अनुपम कुमार, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, करण कुमार कुणाल, प्रभात कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, सिमरन गोयल, प्रिया भारती, मिनटी कुमारी, रंजीत सिंह, संयम कुमार, रंजीत कुमार, रंजूषा सुमन, प्रियांशु कुमारी, आस्था कुमारी, दिव्या कुमारी, गांधारी कुमारी, मुन्नी कुमारी, सरिता कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, अलका कुमारी, अंशु कुमारी आदि मौजूद थी. कार्यक्रम का समापन शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version