Video: BPSC शिक्षिका ने स्कूल से भागकर प्रेमी संग रचाई शादी, अब सुरक्षा की लगा रही गुहार

BPSC Teacher: सुपौल की एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका खुशी कुमारी ने प्रेमी गौतम सिंह से भागकर शादी कर ली. शादी के बाद परिवार के दबाव और धमकियों के बीच शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

By Abhinandan Pandey | March 5, 2025 10:45 AM
an image

BPSC Teacher: बिहार के सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका खुशी कुमारी ने प्रेमी गौतम सिंह के साथ भागकर शादी कर ली. शादी के बाद परिजनों के दबाव और धमकियों के बीच शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपनी और पति की सुरक्षा की अपील की है. इस वीडियो के वायरल होते ही मामला चर्चा का विषय बन गया है.

वीडियो में शिक्षिका ने बताई अपनी आपबीती

वीडियो में खुशी कुमारी ने बताया कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और सुपौल के छातापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 28 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेमी गौतम सिंह से शादी कर ली. लेकिन अब कुछ लोग उनके माता-पिता को भड़का रहे हैं और उनके पति व ससुरालवालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगाने की साजिश कर रहे हैं.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

शिक्षिका ने प्रशासन से मांगी सुरक्षा

खुशी कुमारी ने प्रशासन से अपील की है कि उनके और उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि वे बालिग हैं और उन्होंने अपनी इच्छा से शादी की है, लेकिन अब कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं. शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version