छातापुर. जलावन घर से मकई की ठठरी लाने के दौरान जीवछपुर वार्ड संख्या आठ निवासी महिला की सर्पदंश से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार सीता देवी पति विजय ठाकुर अपने घर में दिन का खाना बना रही थी. इस क्रम में वह पास में ही जलावन घर से मकई की ठठरी लाने चली गयी, उसी दौरान कुछ चुभने का एहसास, लेकिन अनसुना कर वह खाना बनान में जुटी रही कुछ देर बाद विष चढ़ने से सीता देवी लड़खड़ाने लगी. फिर सीता ने परिजनों को सर्पदंश का संदेह जतायी, जिसके बाद परिजन झाड़फूंक के लिए तांत्रिक के पास लेकर चले गये. तकरीबन तीन घंटे तक झाड़फूंक के बाद सीता की स्थिति नाजुक होने लगी, फिर आनन-फानन में परिजन सीएचसी छातापुर ले जा रहे थे, लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया. मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. सीता को एक ढाई साल की पुत्री है, जिसके सिर से मां की ममता छीन गयी.
संबंधित खबर
और खबरें