सुपौल. महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत में एक विशेष महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन एवं वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों ने भाग लिया और उपस्थित महिलाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से हिंसा पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य, लाभ और महत्त्व पर भी विस्तार से चर्चा की गई. जिला हब और वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधियों ने बताया कि कैसे महिलाएं घरेलू हिंसा, शोषण, या किसी अन्य प्रकार की कठिन परिस्थिति में इन सेवाओं का लाभ ले सकती हैं. उन्होंने महिलाओं को बताया कि अब सरकारी सहायता सेवाएं अधिक सुलभ एवं प्रभावी हो गई हैं और उनका उद्देश्य हर जरूरतमंद तक पहुंच बनाना है. कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने संवाद के दौरान अपने विचार और अनुभव भी साझा किए. स्थानीय महिलाओं ने इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की मांग की, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जागरूक हो सकें. यह संवाद कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकार जमीनी स्तर तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें