जीरो डोज बच्चों के टीकाकरण को ले अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम में बसंतपुर जीविका बीपीएम ऋतु कुमारी भी मौजूद थी

By RAJEEV KUMAR JHA | July 29, 2025 6:57 PM
feature

वीरपुर. अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में गावी परियोजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें एएनएम, आशा फैसिलेटटर ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बसंतपुर डॉ अर्जुन कुमार चौधरी ने की. कार्यक्रम में बसंतपुर जीविका बीपीएम ऋतु कुमारी भी मौजूद थी. आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी ने बताया कि सभी सेविकाओं को घर- घर विजिट करने का निर्देश दिया, ताकि गृह भ्रमण करने से जीरो डोज के बच्चों की संख्या को कम किया जा सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर डॉ अर्जुन चौधरी ने कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र का सर्वे रजिस्टर पूरी तरह से अद्यतन कर लें. सर्वे रजिस्टर से ड्यू लिस्ट तैयार करें. उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलेटटर एवं एएनएम को गांव का गृह भ्रमण करने और लोगों को जागरूक करने को कहा. बताया गया कि बसंतपुर में लगभग 582 बच्चे जीरो डोज के हैं. जिनकी उम्र 01 वर्ष से अधिक है. उन्हें पेनतावालेंट का कोई भी टीका नहीं पड़ा है. जरूरत है हमें इन बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराए. इस अवसर पर नागेश्वर प्रसाद, शिवानी देव, विवेक रंजन, रामविलास पंडित, रवि कुमार, अविनाश कुमार, सुशील कुमार, बिपिन ठाकुर व आईसीडीएस के सभी महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version