प्रतापगंज. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में मंगलवार को मीज़ल्स (खसरा) उन्मूलन अभियान के अंतर्गत टीकाकरण माइक्रोप्लान की समीक्षा के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का नेतृत्व चिकित्सा प्रभारी डॉ आनंद कुमार सिंह ने किया. कार्यशाला में जिला स्तरीय टीम सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, किश्लय झा, रविंद्र कुमार, परमेश्वर कुमार, कुलदीप कुमार, नागेश्वर प्रसाद और संजय कुमार ने सक्रिय भागीदारी रही. डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य मीज़ल्स जैसी संक्रामक बीमारी का शत-प्रतिशत उन्मूलन करना है. इसके लिए प्रखंड के सभी छह हेल्थ सब-सेंटर में कार्यरत एएनएम और फेसिलिटेटरों द्वारा माइक्रोप्लान को अद्यतन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण योजनाबद्ध ढंग से माइक्रोप्लान के अंतर्गत ही किया जाता है, जिससे टीकाकरण आच्छादन में उल्लेखनीय वृद्धि होती है. इस अवसर पर यूनिसेफ के बीएमसी अरविंद कुमार झा, बीएचएम सुजीत कुमार पंकज, आईएमटी केशरी सिंह नेपाली, एएनएम मोना, सुनीता कुमारी, रानी कुमारी द्वव सहित पीएचसी में नवपदस्थापित सभी एएनएम मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें