सुपौल. आम आदमी पार्टी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर चलाए जा रहे ””केजरीवाल जनसम्पर्क यात्रा”” अभियान के तहत शनिवार को सुपौल में ‘स्कूल बचाओ आंदोलन’ के अंतर्गत पैदल मार्च का आयोजन किया गया. इस आंदोलन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सुपौल स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में कार्यकर्ताओं की बैठक से हुई, जहां संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. इसके उपरांत पार्टी कार्यकर्ता और नेता ने शहर में विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जनसम्पर्क यात्रा निकाली. मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कई सरकारी स्कूल आज भी भवनविहीन हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिहार में भी स्कूलों को मॉडल स्कूल में तब्दील किया जाएगा. दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तब शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की मिसाल न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में दी जाती है. बिहार में भी हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि आम आदमी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और जनता के मुद्दों को लेकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कई जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें