सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत वार्ड संख्या 03 निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य महादेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र श्याम करण कुमार यादव ने मंगलवार को छातापुर प्रखंड के ललितग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी पंचायत वार्ड संख्या 01 स्थित अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में श्याम करण के पिता महादेव यादव ने बताया कि उनका पुत्र 09 जून 2025 को ससुराल गया था. अगले दिन 10 जून को सुबह लगभग 10 बजे उसने अपने साले अजय कुमार को कुछ सामान लाने के बहाने बाहर भेज दिया और घर के पीछे स्थित करवाईन के पेड़ में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. जब परिजनों ने उसे लटकते देखा तो तत्काल फंदे से उतारकर सिमराही रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सुपौल के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर भपटियाही थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. महादेव यादव ने बताया कि श्याम करण बीते कुछ समय से डिप्रेशन में था. छह महीने पहले वह एक मारपीट के मामले में अपनी बहन के घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. हालांकि पुलिस दबाव में उसे छोड़ा गया. इस संबंध में भपटियाही थाना में मामला भी दर्ज है. महादेव यादव ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले भी श्याम करण ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बच गई. इस बार उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपहरण और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है. श्याम करण की मां का देहांत दस वर्ष पहले ही हो चुका था. उसकी पत्नी विभा कुमारी पिपरा प्रखंड के गांधी मध्य विद्यालय, राजपुर में बीपीएससी चयनित शिक्षिका हैं. मृतक को एक सात वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी और 14 माह का पुत्र अनुज कुमार है. अंतिम संस्कार में श्याम करण के छोटे भाई चंदन कुमार ने मुखाग्नि दी. भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि परिजनों द्वारा शव लाकर थाने में सूचना दी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, ललित ग्राम थाना की प्रभारी संजना कुमारी ने कहा कि फिलहाल उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई ललित ग्राम थाना द्वारा की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें