सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने छह घंटे तक किया सड़क जाम

दिनेश हेंब्रम फुटबॉल खेलकर पुरीख से लौट रहा था घर

By RAJEEV KUMAR JHA | June 10, 2025 7:26 PM
an image

सोमवार की रात हुई थी घटना – दिनेश हेंब्रम फुटबॉल खेलकर पुरीख से लौट रहा था घर सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के सुपौल- सहरसा मुख्य मार्ग पर परसरमा लक्षमी नााथ कुटी मोड़ के समीप सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत कुमरहा घाट वार्ड नंबर 01 निवासी लखन हेंब्रम के 23 वषीय पुत्र दिनेश हेंब्रम के रूप में हुई है. दिनेश की मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया. दिनेश की मां बबीता, पिता लखन, भाई दिवेश, बहन आरती व प्रितम का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह सोमवार को भी पुरीख में फुटबॉल खेलने के लिए गया था. फुटबॉल खेलकर देर शाम बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल दिनेश को परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सदर अस्पताल सुपौल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दिनेश ने दम तोड़ दिया. सड़क जाम से आवागमन में लोगों को हुई परेशानी घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मंगलवार सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग को परसरमा चौक के पास जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर सदर थाना पुलिस पहुंची और जाम हटवाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आक्रोशित लोग मृतक के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. वही करीब 01 बजे दिन में अंचलाधिकारी आनंद कुमार थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक आक्रोशितों को समझा बुझा कर दोपहर 03 बजे जाम को समाप्त कराया . मृतक के भाई दिवेश हेंब्रम ने बताया कि हादसे की सूचना दिनेश के दोस्तों ने दी थी. जो उसी समय पीछे से आ रहे थे. जाम कर रहे लोगों ने कहा कि मृतक के आश्रितों को सरकारी मुआवजा दिया जाए. थानाध्यक्ष व सीओ के आश्वासन पर हटा जाम सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है. परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर विधि समस्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीओ आनंद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करा दिया गया है. कहा कि मृतक के परिजनों को जल्द सरकारी लाभ दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version