नशा मुक्त भारत व एक भारत श्रेष्ठ भारत पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित सुपौल. अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (12 से 26 जून) के तहत बुधवार को आरटीसी एसएसबी, सुपौल के बैनर तले उच्च विद्यालय, निर्मली में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाना था. कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत और नशा मुक्त भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी. साथ ही भारत की विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली. कार्यक्रम ने न केवल छात्रों में सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित भी किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, एसएसबी अधिकारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया.
संबंधित खबर
और खबरें