Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर कार्यरत सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का शनिवार को कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि क्षेत्र के जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, एसओ (पीएंडपी) अर्जुन प्रसाद सहित एसीसी सदस्यों ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी के राजू महतो, कथारा वाशरी के शिव नारायण मंडल, जारंगडीह कोलियरी के दामोदर पासवान, तुलाराम महतो, स्वांग कोलियरी के परमेश्वर नायक, आरआर शॉप जारंगडीह के आनंद कुजूर, दामोदर रजवार, गोविंदपुर यूजी के गोपाल महतो, धनीराम महतो, अलाउद्दीन मियां शामिल हैं. क्षेत्र के जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बलबूते ही कंपनी इस मुकाम तक पहुंची है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. मौके पर एसओपी रामानुज प्रसाद, एसीसी सदस्य राजू स्वामी, इकबाल अहमद, पीके विश्वास,शमसुल हक, शक्ति सिंह, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें