Bokaro News : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के तेनुघाट डिवीजन में बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को अभियान के तहत गोमिया (कथारा), बेरमो (फुसरो) और जैनामोड़ क्षेत्रों में कुल 110 स्थानों पर छापेमारी की गयी. इसमें कुल 25 एफआइआर दर्ज की गयी है. जबकि जांच के बाद कुछ अन्य मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. इस कार्रवाई में 81.25 हजार यूनिट बिजली चोरी पकड़ी गयी, जिससे 6.25 लाख रुपये का मूल्यांकन किया गया. इसके अलावा 0.20 लाख रुपये की बकाया राशि भी पायी गयी. कुल 6.45 लाख रुपये की राशि संबंधित उपभोक्ताओं से वसूली के लिए निर्धारित की गयी है. गोमिया के होसिर स्थित जीरो प्वाइंट में एक अवैध कनेक्शन के लिए करीब दो लाख अठारह हज़ार रुपये जुर्माना लगाया है. इसके अलावा लोहार टोला होसिर, कसाई मुहल्ला और होसिर मियांबांध गांव में छापेमारी कर जुर्माना लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि तेनुघाट डिवीजन में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें