Bokaro News : बेरमो के तीनों एरिया में 26 सीसीएल कर्मी सेवानिवृत्त

Bokaro News : बेरमो में सीसीएल के तीनों एरिया के 26 कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 30, 2025 11:10 PM
an image

फुसरो/कथारा, बेरमो में सीसीएल के तीनों एरिया के 26 कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. इसमें ढोरी एरिया के नौ, बीएंडके एरिया के आठ और कथारा एरिया के नौ कर्मी शामिल हैं. ढोरी जीएम कार्यालय सभागार में हुए समारोह में जीएम रंजय कुमार सिन्हा, यूनियन नेताओं व अधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने वाले अरविंद कुमार, दीनू मांझी, रुदान सिंह, सखाराम, परण प्रसाद महतो, लालचंद लोहार, जतन चंद्र दास, राजू राय, रामजीत नोनिया को सम्मानित किया और उपहार दिये. मौके पर कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, एसओपी कुमारी माला, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि जवाहरलाल यादव, गोवर्धन रविदास, बैजनाथ महतो, विनय कुमार सिंह, आर उनेश, जयनाथ मेहता, अरुण कुमार आदि थे. इससे पहले पहलगाम में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बीएंडके एरिया के ऑफिसर क्लब में प्रभारी जीएम सह एसओ माइनिंग जीएस गैवाल, यूनियन नेताओं व अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कालिदास मांझी, रामदेव भुइयां, सुदर्शन राय, राजन, राम चरण गोर्ह, जवाहर लाल, मटू, हराधान मांझी को सम्मानित किया व उपहार दिये. सेवाकाल प्रमाण पत्र तथा मेडिकल कार्ड भी दिया गया. तीन को ग्रेच्यूटी का प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर कार्मिक प्रबंधन सुजाता, एसओपीएंडपी शंभू कुमार झा, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, रमेश कुमार, प्रेक्षा मिश्रा, सुजाता, यूनियन प्रतिनिधि सुशील सिंह, विजय भोई, दिलीप मारिक, आभाषचंद्र गांगुली आदि थे. कथारा ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में जीएम संजय कुमार, एसओपी सहित एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त फूलचंद मांझी, रामदास केवट, जगदीश मंडल, रामजी साव, मो नुरुल्लाह, कैलाश महतो, सुखदेव दुसाद, मेवालाल केवट, जगदीश महतो को सम्मानित किया और उपहार दिये. मौके पर एसओपी रामानुज प्रसाद, एसीसी सदस्य सचिन कुमार, कामोद प्रसाद, निजाम अंसारी, समसुल हक, टिकैत महतो, विजय कुमार सिंह के अलावा कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सूर्यप्रताप सिंह, चंदन कुमार, बिट्टू कुमार, देवकी देवी, अजय गोप, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version