Bokaro News :बेरमो के विभिन्न जगहों से 300 टन अवैध कोयला जब्त
Bokaro News : बेरमो अनुमंडल के चार थानों की संयुक्त टीम ने चलाया छापेमारी अभियान
By MANOJ KUMAR | April 4, 2025 1:28 AM
Bokaro News : बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश और बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को बेरमो अनुमंडल के चार थानों की पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह से दोपहर तक पेटरवार व बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में छापेमारी अभियान चला कर लगभग 300 टन अवैध कोयला जब्त किया है.
कहां-कहां की गयी छापेमारी :
छापेमारी दल को देख भाग निकले कोयला तस्कर :
अभियान के दौरान छापेमारी दल को देखते ही सभी कोयला तस्कर भाग निकले. मौके से कई साइकिल, टोकरी आदि सामग्री जब्त की गयी, जिसे नष्ट कर दिया गया. छापेमारी से कोयला धंधेबाजों में हड़कंप मच गयी और सभी धंधेबाज दूर से ही छापेमारी का नजारा देख रहे थे. छापेमारी के बाद बच गये कोयला को लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ लग गयी, लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया.
जारंगडीह परियोजना की रेलवे साइडिंग से चुराया गया था कोयला :
ज्ञात हो कि बीते दो दिनों से पेटरवार व कथारा ओपी पुलिस ने खनन विभाग के साथ मिलकर अवैध बालू खनन व ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके बाद कोयला और बालू के भंडारण पर प्रशासन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .