ललपनिया में लगेगा 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट

कैबिनेट में लगी मुहर

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 1:26 AM
feature

रामदुलार पंडा, महुआटांड़.

गुरुवार की शाम हेमंत सरकार की कैबिनेट ने ललपनिया को बड़ी सौगात दी है. तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापना को प्राक्कलित राशि 275.00 करोड़ रुपये (राज्यांश की राशि 82.50 करोड़) की प्रशासनिक स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट उपबंधित राशि 50 करोड़ रुपये ऋण स्वरूप तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को विमुक्त करने की स्वीकृति दे दी है. इससे अब बहुत जल्द धरातल पर इस प्लांट को स्थापित करने का काम शुरू होने की उम्मीद है. पिछले ढाई वर्षों से टीवीएनएल प्रबंधन इस दिशा में प्रयासरत था. एमडी अनिल कुमार शर्मा लगातार इस प्रोजेक्ट की स्थापना को ऊर्जा विभाग से टच में थे. डीपीआर बनाने से लेकर अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने में जुटे रहे थे.

बोले टीवीएनएल के एमडी :

टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि 50 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित हो जाने से राज्य और निगम दोनों को लाभ होगा. टीवीएनएल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. ग्रीन एनर्जी आज की जरूरत है. पिछले ढाई वर्षों की मेहनत रंग लायी है. बहुत जल्द धरातल पर अग्रतर कार्रवाई देखने को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version