बोकारो के जंगल में मफलर से लटका मिला अधेड़ का शव

50 year old man found hanging in jungle of bokaro district of jharkhand. मृतक गिरिडीह जिला के इसरी का रहनेवाला है. वह पिछले पांच दिनों से लापता बताया जा रहा था. बताया जाता है कि मृतक ने बड़े पैमाने पर सूद पर पैसे ले रखे थे.

By Mithilesh Jha | March 13, 2020 12:20 PM
an image

बोकारो थर्मल : झारखंड के बोकारो जिला के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमो पंचायत के हथबजवा जंगल में एक अधेड़ का शव मिला है. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष होगी. सुबह ग्रामीणों ने जंगल में मफलर के सहारे लटका हुआ शव देखा.

बताया जाता है कि शव सड़ चुका है. उससे बदबू आ रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. मृतक की पहचान सीसीएल के स्वांग वाशरी कर्मचारी एवं गोमिया थाना अंतर्गत हजारी मोड़ निवासी प्रकाश गोप के रूप में हुई है.

मृतक गिरिडीह जिला के इसरी का रहनेवाला है. वह पिछले पांच दिनों से लापता बताया जा रहा था. बताया जाता है कि मृतक ने बड़े पैमाने पर सूद पर पैसे ले रखे थे. इससे वह बेहद परेशान रहता है. संभवत: सूदखोरों के तगादा से परेशान होकर उसने जान दे दी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version