आठ जून को लूटपाट और मारपीट की हुई थी घटना
इस संबंध में ललपनिया थाना के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गत आठ जून को हड़िया मोड़ स्थित गैस गोदाम से आगे जंगल में मुर्गा व्यवसाय से लूटपाट और मारपीट की घटना घटी थी. इचाक, हजारीबाग निवासी मुर्गी व्यवसायी सत्यपाल सिंह ने इसकी शिकायत महुआटांड़ थाने में की. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी.
लूट के रुपये समेत हथियार और बाइक बरामद
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने ललपनिया ड्राइवर शेड के अंकित कुमार और बड़कीपुन्नू के अंकित कुमार को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर अन्य चार आरोपी बड़कीपुन्नू के पंकज साव, देवानंद प्रसाद के अलावा ललपनिया के अनूप कुमार और सूरज मंडल को गिरफ्तार किया गया. सभी ने अपना जुर्म कबूल लिया. वहीं, घटना में प्रयुक्त हथियार, बाइक और लूटे गये नगद रुपये की बरामदगी की.
Also Read: नल जल योजना में खानापूर्ति, गिरिडीह के गांडेय क्षेत्र में ढाई की जगह डेढ़ फीट गड्ढे में बिछायी जा रही पाइप
मुर्गी बेचने के नाम बुलाया था
बता दें कि गत आठ जून को मुर्गी बेचने के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित व्यवसायी सत्यपाल सिंह को क्षेत्र में बुलाया और फिर उसके साथ लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इधर, छापेमारी दल में इंस्पेक्टर के अलावे थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास, एसआई अंकित कुमार, एएसआई अजय कुमार महतो सहित सशस्त्र बल शामिल थे.