Bokaro News : 66 कर्मियों ने आग बुझाते हुए अपने प्राणों को दी थी आहुति

Bokaro News : अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस आज

By MANOJ KUMAR | April 14, 2025 12:55 AM
an image

धर्मनाथ कुमार, बोकारो. 14 से 20 अप्रैल तक जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. फायर स्टेशन पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सेवा सप्ताह की शुरुआत होगी. उसके बाद सभी फायरकर्मियों की वर्दी पर फ्लैग लगाया जायेगा. इसके बाद फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी के कार्यालय में जाकर उन्हें भी फ्लैग लगायेंगे. यह जानकारी रविवार को झारखंड अग्निशमन बोकारो के प्रभारी भागवान ओझा ने दी.

66 अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में मनाते हैं दिवस :

श्री ओझा ने बताया कि मुंबई बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1944 में माल वाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में आग लग गयी थी. लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में 66 दमकलकर्मी शहीद हो गए थे. तभी से शहीदों की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है. कहा कि बचाव ही बेहतर सुरक्षा है की तर्ज पर हमें सावधानी बरतनी चाहिए.

इन बातों का रखे ध्यान

– सिनेमाघर, माल, अस्पताल, बैंक्यूट हाल, होटल आदि भवनों में जाने पर आपातकालीन निकास मार्गाें की जानकारी कर लें.

– ट्रेन, बसों, निजी वाहन व हवाई यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार का ज्वलनशील सामान साथ लेकर न चलें. जली हुई बीड़ी, सिगरेट इधर-उधर न फेंके.

अगलगी की घटना हो, तो इन नंबरों पर करें कॉल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version