Bokaro News : चास से 700 डाक बम जत्था हुआ देवघर रवाना
Bokaro News : 28 को जल उठाकर 29 जुलाई को करेंगे जलाभिषेक
By MANOJ KUMAR | July 27, 2025 12:51 AM
Bokaro News : डाक बम सेवा समिति चास बोकारो के नेतृत्व में शनिवार को 700 डाक बम(कांवरिया) का जत्था भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए देवघर रवाना हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी व विशिष्ट अतिथि चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय, भाजपा नेत्री डॉ परिंदा सिंह, भाजपा नेता सुभाष महतो, पूर्व उपमहापौर अविनाश कुमार, समाजसेवी डॉ रतन केजरीवाल, गोपाल मुरारका सहित अन्य उपस्थित थे.
सुल्तानगंज से देवघर तक 12 जगह लगेगा सेवा शिविर :
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे शिव भक्त :
चास जोधाडीह मोड़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर शोभायात्रा निकाली गयी. कानपुर, बनारस और बंगाल के कलाकारों ने मनमोहक झांकी की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने नृत्य-संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शिव परिवार सहित अन्य देवी- देवताओं की झांकी बहुत ही आकर्षक थी. शोभायात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में जोधाडीह मोड़ महावीर चौक से पुराना बाजार होते हुए चेकपोस्ट से सेक्टर एक राम मंदिर पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा का सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया. साथ ही राममंदिर में सभी डाक कांवरियों का स्वागत किया गया.
कौन-कौन थे उपस्थित :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .