Bokaro News : फुसरो के व्यवसायी ने दुकान में लगायी फांसी, मौत

Bokaro News : मृतक के पुत्र ने लगाया मकान मालिक व बेरमो पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप

By MANOJ KUMAR | March 28, 2025 1:22 AM
an image

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी के समीप अनुपम जेनरल स्टोर एवं पूजा भंडार के संचालक 60 वर्षीय मोहन प्रसाद बरनवाल ने गुरुवार को अपने दुकान में ही फांसी लगा ली. यह सूचना मिलते ही उनके छोटे पुत्र कन्हैया वर्णवाल दुकान पहुंच कर अपने पिता को केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पुत्र कन्हैया बरनवाल ने आरोप लगाया कि उनके पिता मोहन बरनवाल ने मकान मालिक द्वारा दुकान को खाली करवाने और बेरमो थाना के एक एसआइ के दबाव में फांसी लगायी है. मकान मालिक 15-20 दिनों से लगातार दुकान को खाली करने के लिए बोल रहे थे. इसके साथ ही बेरमो थाना के एसआइ भी दुकान को खाली करने के लिए दबाव बना रहे थे. जबकि मकान मालिक ने लोगों के साथ बैठक में समझौता कर नौ माह का समय दुकान खाली करने के लिए दिया था. फिर मकान मालिक ने अगले दिन थाना जाकर दुकान खाली करवाने की शिकायत कर दी थी. बताया कि हमलोग 2007 से दुकान चला रहे हैं.

आरोप बेबुनियाद :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version