Bokaro News : हरला थाना में शनिवार को पोक्सो एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया है. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सेंटर मार्केट के एक कपड़ा दुकान में काम करने वाली 16 वर्षीय नाबालिग ने दुकान के मालिक पर छेड़छाड़ के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नाबालिग के माता-पिता की लिखित शिकायत पर हरला पुलिस ने आरोपी दुकानदार को थाने बुलाकर पूछताछ की. हरला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की मां ने सेक्टर 9 हरला थाना में आवेदन दिया था. बताई कि पुत्री कपड़े की दुकान के सेक्टर 9 बी रोड में करती है. उस दुकान के मालिक द्वारा नाबालिग पुत्री के साथ गलत हरकत व यौन शौषण किया गया है. चार दिन पूर्व कपड़ा दुकानदार की शादी हुई है. शिकायत पर हरला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 34 वर्षीय दुकानदार को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें