Bokaro News : आठ वाहनों से वसूला 1.12 लाख रुपेय जुर्माना

Bokaro News : डीटीओ ने 29 वाहनों की जांच की, कई में पायी गड़बड़ी

By MANOJ KUMAR | July 27, 2025 1:31 AM
an image

Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र में शनिवार को डीटीओ वंदना सेजवलकर ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान आठ वाहनों से एक लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. जांच अभियान में मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में आठ वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. डीटीओ के नेतृत्व में 29 वाहनों की जांच की गयी. फिटनेस सर्टिफिकेट, रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग व टैक्स की कागजात की जांच की गयी. इसके साथ ही डीटीओ के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहनों सहित चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. इसमें हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन, लाइसेंस, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप सहित अन्य की जांच हुई.

हेलमेट बांट कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक :

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम :

यातायात पुलिस बोकारो की ओर से शनिवार को सेक्टर चार एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा : यातायात नियम का पालन करने से सुरक्षित यात्रा संभव है. यातायात नियम का पालन करना चाहिए. पुलिस अधिकारी उपेंद्र कुमार राय ने कहा : 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए. कार चलाते वक्त सीट बेल्ट व दो पहिया चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें. पुलिस अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा : चालक को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. गोविंद कुमार सिंह व संतोष कुमार ने कहा : वाहन चालकों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में गति सीमा को कम करना चाहिए. 108 नंबर पर डायल कर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता के लिए एंबुलेंस बुला सकते हैं. मौके पर उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version