Bokaro News: रांची से भटक कर कसमार पहुंची युवती को परिजनों को सौंपा

Bokaro News: सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद अरगोड़ा पुलिस व परिजनों तक पहुंची थी सूचना

By MANOJ KUMAR | April 23, 2025 1:43 AM
feature

Bokaro News: रांची जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से भटक कर कसमार पहुंची एक अर्द्ध विक्षिप्त आदिवासी युवती को मंगलवार को उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया. युवती रविवार की शाम को भटक कर कसमार पहुंची थी. युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह रविवार को मां के साथ बैंक गयी थी. मां पैसा निकासी के लिए बैंक के अंदर गयी, तब तक बहन अचानक गायब हो गयी. देर शाम तक उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा. इसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी गयी. इधर, युवती के भटक कर कसमार पहुंचने पर सोमवार को कसमार कर सामाजिक कार्यकर्ता शेखर शरदेंदु ने सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीर वायरल की. इसके बाद अरगोड़ा थाना को इसकी जानकारी मिली और पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. कसमार पहुंचे परिजनों ने युवती को सुरक्षित अपने घर में पनाह देने वाले कसमार के व्यवसायी अनु मुखर्जी व उसके परिवार के सदस्यों को धन्यवाद दिया. कसमार थाना में आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद कसमार पुलिस ने युवती को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version