Bokaro News : पार्श्व गायक मो रफी की पुण्यतिथि बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में मनायी गयी.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 1, 2025 11:34 PM
गांधीनगर, पार्श्व गायक मो रफी की पुण्यतिथि बोकारो थर्मल स्थित मिलन पैलेस में गुरुवार की शाम को मनायी गयी. लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध गायक तापस मुखर्जी, रेखा कुमारी व मौसमी ने उनके गाये कई गीत प्रस्तुत किये. इसमें अभी ना जाओ छोड़ कर…., चुरा लिया है तुमने जो दिल को…., दिल का भंवर करे पुकार…, चौदहवीं का चांद हो…, लिखे जो खत तुझे…, क्या हुआ तेरा वादा… आदि गीत शामिल हैं. कार्यक्रम में बेरमो के प्रसिद्ध एनाउंसर स्व निर्भय शंकर सिन्हा व स्व भूषण दास को भी श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर राजू कुमार, सूरज डाबला, समन्विता चक्रवर्ती, संतोष करमाली, रिंकू कुमार, विनोद कुमार, नंदू, देवराज, कुणाल आदि उपस्थित थे.
चंद्रपुरा में भी कार्यक्रम आयोजित
चंद्रपुरा. मो रफी की पुण्यतिथि पर गुरुवार की रात को युवा रंगमंच प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुंबई से आये सिने कलाकार विनोद आनंद सहित स्थानीय कलाकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कलाकारों ने मो रफी के गाये गीत प्रस्तुत किये. संजीव श्रीवास्तव व विनोद आनंद ने ले गयी दिल…, बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा…और संजर ने मेरे देश में पवन चली पुरवाई…, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी… गीत गाये. प्राण, महेश कैलाश, संजय गुप्ता ने भी गीत प्रस्तुत किये. मौके पर पंकज अग्रहरि, उमेश भगत, राहुल, किशोर, धर्मेंद्र, राजीव रंजन, विनोद कुमार, धनेश्वर गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .