बेरमो/ललपनिया, गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सियारी पंचायत के गोसे और बड़की कोयोटांड़ गांव में शुक्रवार की रात को तीन बंद घरों से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. चोरों ने आसपास के घरों में बाहर से सिकड़ लगा दिया और बंद तीनों घरों का ताला ताला तोड़ कर चोरी की. बिशेश्वर कुमार महतो के घर से कांसा की चार थाली, चांदी के पांच लॉकेट व एक चेन, मीणा देवी (पति: स्व जीतन महतो) के घर से सोने की दो जोड़ी बाली, चांदी की एक जोड़ी पायल और मनवा देवी (पति : रूपलाल महतो) के घर से नकद 11,500 रुपये, चांदी की एक हार व दो जोड़ी पायल की चोरी हुई है. घटना की जानकारी मुखिया रामबृक्ष मुर्मू ने दी. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें